भिलाई: भिलाई नगर पालिक निगम ने आज अवैध पार्किंग को लेकर भिलाई निगम की तोड़फोड़ दस्ता की टीम ने बढ़ी कार्रवाई की। कई दिनों से निगम को शिकायते मिल रही थी कि लोग अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर न लगाकर अन्य स्थानों में पार्क कर देते है। जिससे सड़को पर जाम लगने जैसे परेशानी हो रही थी। निगम ने शिवनाथ व्यवसायिक परिसर में अवैध पार्किंग को लेकर जुर्माना की कार्यवाही की। सुमित बाजार और ईशान ऑटो को 65000 रुपए का जुर्माना लगाया।
उल्लेखनीय है कि भिलाई नगर पालिक निगम को व्यवसायिक परिसर के बाहर अवैध रूप से वाहनों को पार्क करने कि शिकायते काफी दिनों से मिल रही थी। निगम द्वारा चेतावनी देने के बाद भी सुधर न होने पर आज निगम ने शिवनाथ व्यवसायिक परिसर में बढ़ी कार्रवाई कि गई। अपने पार्किंग स्थल पर पार्किंग न कराकर अन्य स्थानों में अवैध पार्किंग करने से सड़कों पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया था।
जिसको देखते हुए नगर पालिक निगम भिलाई की तोड़फोड़ दस्ता की टीम ने आज आयुक्त लोकेश चंद्राकर एवं अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के निर्देश पर निरीक्षण करते हुए कार्रवाई की। दोनों ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अवैध पार्किंग नही कराने की समझाइश दी गई। सुमित बाजार से 15000 जुर्माना तथा ईशान ऑटो से 50000 रुपए जुर्माना लिया गया। आज की कार्रवाई में जोन आयुक्त मनीष गायकवाड, सहायक राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर, बालकृष्ण नायडू एवं मलखान सिंह सोरी आदि मौजूद रहे।