Chhattisgarh: पार्षद एम लक्ष्मी के ऊपर आर्थिक लाभ लेने का आरोप…

0
239

दुर्ग: भिलाई नगर निगम के वार्ड 49 की पार्षद एम लक्ष्मी के ऊपर पार्षद रहते हुए आर्थिक लाभ लेने का आरोप लगा है। भाजपा नेता ने संभागायुक्त से इस मामले की शिकायत की है।

भाजपा नेता जोगेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया है कि पार्षद पद पर रहते हुए एम लक्ष्मी ने नगर निगम के कार्यों में निविदा के माध्यम से उजाला महिला स्व सहायता समूह में सचिव और संचालिका का पद पाया। इसके बाद से वे जोन- 4 शिवाजी नगर में 38 सुलभ शौचालय का संचालन और संधारण का काम देखकर आर्थिक लाभ ले रही हैं।

भाजपा नेता जोगेंद्र शर्मा का आरोप है कि उनकी शिकायत के बाद आनन-फानन में इस समिति के सदस्यों ने 8 मई 2021 को बैक डेट में बैठक बुलाई। इसके बाद राष्ट्रीय आजीविका मिशन नगर निगम भिलाई की नोट शीट पर कार्रवाई दिखाकर हेमलता कन्हाई की जगह पर एम उषा को अध्यक्ष और पूर्व सचिव ज्योति बिसाई, कोषाध्यक्ष एम सरिता को पदाधिकारी बनाए जाने का फैसला लेना दिखाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here