Chhattisgarh: सनकी बाप ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों पर तलवार से किया हमला, एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल…

0
374

भिलाई पावर हाउस के खुर्सीपार थाना क्षेत्र की लेबर कॉलोनी के उस घर में जगह-जगह खून ही खून पसारा हुआ था। रात को पति पत्नी और बेटियों के साथ हुए विवाद के बाद लेबर कॉलोनी के एक घर में हिंसा का नंगा तांडव हुआ।

घंर की कला्ह से गुस्साए सनकी बाप अमर देव राय ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों पर तलवार से हमला कर दिया। इस हमले में 18 साल की एक बेटी ज्योति राय की मौत हो गई। वही 40 वर्षीय पत्नी देवंती राय, बड़ी बेटी वंदना सिंह और 17 वर्षीय छोटी बेटी प्रीति राय भी तलवार लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नराधम अमर देव राय के तलवार के वार से पत्नी सहित तीनों बच्चियों के शरीर पर घाव लगते रहे और उनके शरीर से खून की धार निकल कर जमीन पर गिरती रही। लेकिन बेरहम अमर देव राय को कोई रहम नहीं आई। वह रात भर कोहराम मच जाता रहा।

हल्ला गुल्ला सुनकर अड़ोस पड़ोस के लोग जब दौड़ कर उसके घर पहुंचे तो तलवार के वार से लहुलुहान पड़ीं  उसकी तीनों बेटियां और पत्नी जान बचाने की गुहार कर रही थी। वहीं घर के भीतर चारों ओर फर्श पर बाहर बरामदे तथा दरवाजे के आर पार भी इतना ज्यादा खून पसरा हुआ था कि जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां हिंसा का कैसा तांडव हुआ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here