संवाददाता: देव कृष्णा पांडेय
बसंतपुर: अपराधियों के छूट रहे हैं पसीना प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना में पदस्थ टी आई ए श्री चंदन सिंह जी जब से बसंतपुर पुलिस स्टेशन का भार संभाले हैं तब से लेकर आज तक कई प्रकार के अपराध में शामिल अपराधियों के पसीने छूट रहे हैं थाना प्रभारी इतना तेज तर्राट है कि अपराधियों को उनके क्षेत्र से निकलकर जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गई है.
आपको बताना चाहूंगा कि अभी-अभी उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में शराब लेकर छत्तीसगढ़ के भटगांव ले जाया जा रहा था जहां रात में रोड पेट्रोलिंग के दौरान धनवार चेक पोस्ट बैरियर पर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी जहां स्कॉर्पियो सहित सहित तीन चर पहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है साथ ही अपराध में संलिप्त अपराधियों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
वहीं बसंतपुर थाना प्रभारी श्रीमान चंदन कुमार सिंह लकड़ी तस्करों की भी नींद हराम कर दिए हैं लकड़ी का बोटा पिकप में लोड़कर यु पी लें जा रहे लकड़ी तस्करों की भी होश ठिकाने आ गई है कई पिकअप वाहनों को भी अवैध तरीके से लकड़ी परिवहन करते हुए थाना प्रभारी श्री चंदन सिंह जी के द्वारा पकड़ी गई है जो काम वन विभाग को करना चाहिए मगर वन विभाग रोकने में असक्षम रही है.
जिसे थाना प्रभारी श्रीमान चंदन सिंह पकड़ने में सफलता हासिल की है बसंतपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत धनवार अंतर राज्य सीमा पड़ती है जहां से आए दिन अवैध तरीके से असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है तथा अवैधानिक तरीके से नशीले पदार्थ तथा बेस कीमती सामानों का परिवहन किया जाता है जिन्हें रोकने के लिए तेजतर्राट अधिकारी ही होना चाहिए जहां टी आई चंदन सिंह फिट बैठे हैं.