Chhattisgarh: बस स्टैण्ड के पास हथियार लहराने वाले अपराधी गिरफ्तार…

0
373

धमतरी: महावीर चौक में हथियार लहराने वाले अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। चौकी करेली बड़ी स्टॉफ पेट्रोलिंग पर ग्राम कुण्डेल की ओर रवाना हुआ था, तभी ग्राम कुण्डेल बस स्टैण्ड के पास मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम कुण्डेल महावीर चौक के पास में जिलेन्द्र ध्रुव नामक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का कतल लेकर घुम-घुम कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।

जिस सुचना पर तत्काल चौकी करेली बड़ी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर रेड कार्यवाही कर घेराबंदी किया गया जहां एक युवक जिसके दाहिने हाथ में लोहे का कतल जैसा हथियार को हवा में लहराते हुवे आने जाने वाले लोगों को डराते धमकाते मिला जिसको गवाहों के समक्ष नाम पता पूछने पर अपना नाम जिलेन्द्र ध्रुव पिता भीमराम ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन कुण्डेल चौकी करेलीबडी थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ०ग०) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक नग लोहे का कतल जैसा हथियार जिसकी कुल लंबाई लगभग 15 इंच को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध चौकी करेली बड़ी द्वारा धारा 25,27 ऑर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है। आरोपी का नाम:- जिलेन्द्र कुमार ध्रुव पिता भीमराम ध्रुव उम्र 22 वर्ष साकिन कुण्डेल चौकी करेलीबड़ी थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ०ग०)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here