Chhattisgarh: खून से लथपथ मिली युवक की लाश, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप…

0
276

बिलासपुर: देर रात बिलासपुर में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली है। युवक ड्राइवर का काम करता था और रविवार की रात उसके मालिक के यहां पार्टी का आयोजन था, जिसमें वह शामिल होने के लिए गया था। इसके बाद परिजनों को देर रात उसकी मौत की खबर मिली। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। इधर, पुलिस को युवक का आखिरी सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें वह कार से उतरकर जाते दिख रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही युवक की मौत का राज खुल सकता है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मृतक के परिजन लगा रहे हत्या के आरोप

इधर, युवक के परिजन को सोमवार की सुबह उसकी मौत की खबर मिली। जानकारी मिलते ही परिजन सिम्स पहुंचे, जहां शव को देखने पर पता चला कि उसके पीठ सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटे आई थी। कान से भी खून बह रहा था। शव को देखकर परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। साथ ही जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी का कहना है कि हादसे में युवक की मौत की खबर मिली है। बताया गया कि युवक कार से उतर कर जा रहा था और गिरने से उसकी मौत हुई है। उसे इलाज के लिए सिम्स भी ले जाया गया था। पुलिस को सिम्स से युवक की मौत की सूचना मिली है। लिहाजा, शव का परीक्षण कर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

उक्त कार को जब्त कर , सवार लोगों की जानकारी जुटा रही पुलिस

टीआई तिवारी ने बताया कि परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। लिहाजा, पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही उसमें सवार लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। उनसे पूछताछ कर उनका बयान भी दर्ज किया जाएगा। ताकि, युवक की मौत की सही जानकारी सामने आ सके।

इधर, मृतक गोवर्धन यादव की मौत से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो उसके दोस्तों से मिला है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज नेहरू चौक के पास का है। इसमें युवक कार से उतरकर जाते दिख रहा है और गिरते भी दिख रहा है। लेकिन, परिजनों का कहना है कि गिरने से उसे इतनी ज्यादा चोटें नहीं लग सकती है। उनका आरोप है कि कार सवार लोगों ने उनके साथ मारपीट की है, जिसके कारण उसके कपड़े फट गए हैं और शरीर में कई जगह चोटों के निशान पड़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here