Chhattisgarh: खेत के मेढ़ से युवक का शव बरामद, पुलिस ने खुदाई कर निकाला लाश…

0
316

महासमुंद: महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सराईटार में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांव के किसान पीताम्बर ध्रुव के खेत के मेढ़ से खुदाई कर एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अमलीडीह निवासी खिलेश्वर साहू (34) के रूप में हुई है, जो बीते मंगलवार से लापता था।

परिजनों ने बताया कि खिलेश्वर मंगलवार को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने पिथौरा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की, लेकिन कोई ठोस सुराग अभी नहीं मिल पाया है। पुलिस को सूचना दी गई, इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची टीम ने शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान खिलेश्वर साहू के रूप में की गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस (Police) अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश और अन्य कारणों की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

परिजनों का कहना है कि खिलेश्वर का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था, लेकिन अचानक उसकी मौत से परिवार सदमे में है। पुलिस (Police)द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। टीआई ने कहा कि जांच जारी है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here