spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक की वायरल तस्वीर के निकाले जा...

Chhattisgarh: पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक की वायरल तस्वीर के निकाले जा रहे अलग अलग मायने, क्या कांग्रेस का पुराने चेहरे पर होगा भरोसा मजबूतऔर क्या भाजपा लगायेगी नये चेहरे पर दांव, राजनीति में सुगबुगाहट तेज आसार भी आ रहे नजर, चर्चा होने लगी व्याप्त

धमतरी: विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है जिसे लेकर अब राजनीतिक सरगर्मियां भी बढ़ती जा रही चूंकि राजनीतिक माहौल बन रहा है तो फिर टिकट को लेकर चर्चा भी होनी वाजिब है। इसी बीच पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हुई है तो इसके भी अलग अलग मायने निकलने वाजिब है।

जिसे चुनाव और टिकट से जोड़कर भी देखा जा रहा है। और कांग्रेस को लेकर कहा जा रहा कि क्या कांग्रेस का पुराने चेहरों पर भरोसा मजबूत होगा वही क्या भाजपा में किसी नये चेहरे को मौका मिल सकता है। यह कहा जा रहा है हालांकि यह अभी फिलहाल चर्चा ही है। मगर इसे उन दो वायरल तस्वीरों से आसार समझकर जोड़ा जा रहा है। मालूम हो कि रविवार को सोशल मीडिया में पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा की तस्वीर सीएम भूपेश बघेल के साथ वायरल हुई जो उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे।

हालांकि यह मुलाकात भले ही आम होगी मगर इसे खास मुलाकात से भी जोड़कर देखा जा रहा है। चूंकि पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा धमतरी के कद्दावर नेता कहलाते है और उनको आगे धमतरी विधानसभा का उम्मीदवार भी माना जा रहा है तो उनकी तस्वीर इस तरह से वायरल हो और उसके मायने न निकाले जाए, ऐसा तो हो नहीं सकता। तो तस्वीर के यही मायने निकाले जा रहे है कि यह कोई आम मुलाकात नहीं थी, बल्कि मुलाकात खास थी।

इस लिहाज से यह भी माना जा रहा है कि कांग्रेस का पुराने चेहरो पर भरोसा मजबूत मालूम पड़ रहा है। दूसरी ओर भाजपा की बात करे तो रविवार को ही एक सम्मेलन में भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने शिरकत की, मतलब वह धमतरी आये थे। वैसे तो पूर्व मंत्री धमतरी बहुत कम आते है यह बात शुरू से कही जाती रही है।

मगर पिछले कुछ समय से पूर्व मंत्री श्री चंद्राकर का धमतरी आना जाना लगा हुआ है। भले ही इसकी वजह अलग अलग हो मगर चूंकि अब चुनाव नजदीक है तो इसके भी मायने तो निकाले ही जायेंगे। इस लिहाज से पहले तो यह माना जा रहा है कि मंत्री श्री चंद्राकर धमतरी विधानसभा में खास दिलचस्पी ले रहे है। दूसरी बात यह भी कही जा रही है कि पूर्व मंत्री की यह दिलचस्पी किसी खास के लिए तो नहीं है, जिसका पता शायद आगामी दिनों में चले।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img