Chhattisgarh: संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के बीच कार्य विभाजन, आदेश जारी…

0
165

नारायणपुर: कलेक्टर अजीत वसन्त द्वारा जिले में संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। उक्त कार्य विभाजन आदेश के तहत् संयुक्त कलेक्टर अभिशेक गुप्ता को पूर्व कार्यालयीन आदेश के तहत् सौंपे गए कार्य एवं दायित्व के अतिरिक्त विकास शाखा, प्रपत्र शाखा, सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत प्रथम अपीलीय अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग, मुख्यमंत्री भ्रमण, मुख्यमंत्री घोषणा तथा बोर्ड तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं, संयुक्त कलेक्टर दीनदयाल मंडावी को उप जिला निर्वावन अधिकारी तथा डिप्टी कलेक्टर रामसिंह शोरी को पूर्व कार्यालयीन आदेश के तहत् सौंपे गए कार्य एवं दायित्व के अतिरिक्त रामकृश्ण मिशन आश्रम, जिला जनगणना शाखा, शिकायत शाखा, शिकायत एवं सतर्कता, जन शिकायत निवारण प्रकोश्ठ जनदर्शन, टीएल, जनचौपाल तथा तथा जनशिकायत हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here