Chhattisgarh: शराबी पति ने पत्नी को जलती हुई लकड़ी से बेरहमी पीटा…

0
263

चिरमिरी/बैकुंठपुर: खाना मांगने के मामूली विवाद के कारण शराबी पति ने पत्नी को जलती हुई लकड़ी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया। घायल पत्नी की रिपोर्ट पर थाना में आरोपी पति के खिलाफ हत्या के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि केराडोल निवासी रेशमा अपने बच्चों के साथ रहती है। घटना वाले दिन शराबी पति प्रदीप देशमुख खाना मांगने के मामुली विवाद के चलते जलती हुई लकड़ी उठाकर पत्नी के साथ मारपीट करने लगा, जिससे उसकी पत्नी के कपड़े में आग लग गई। वह आग बुझाने के लिए घर में यहां-वहां भागने लगी। किसी तरह आग बुझाने में पत्नी सफल हुई, लेकिन तब तक उसके शरीर का काफी हिस्सा आग की चपेट में आने से झुलस गया।

घायल ने बताया कि कपड़े में लगी आग की वजह से सीना, पेट, दोनों पैर समेत जांघ झुलस गया। वहीं पत्नी के साथ इस तरह मारपीट करने की घटना होने के बाद पति ने किसी से नही बताने की बात कही और यह भी कहा कि वह इलाज कराएगा।

पड़ोसी की मदद से आग से झुलसी पत्नी को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां घायल के परिजन भी पहुंचे। इसके बाद घायल महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति जान से मारने की मंशा से जलती हुई लकड़ी से उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here