Chhattisgarh: स्थानीय बीट गार्ड की मिली भगत से वन भूमि पर हो रही है लगातार अतिक्रमण रोकने टोकने वाला कोई नहीं

0
446

बलरामपुर: स्थानीय बीट गार्ड की मिली भगत से वन भूमि पर हो रही है लगातार अतिक्रमण रोकने टोकने वाला कोई नहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर बंद परी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रेम नगर में उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ और झारखंड तीनों प्रांत को जोड़ने वाली तिगड्डा है जहां नेशनल हाईवे के दोनों साइड रिजर्व फॉरेस्ट की भूमि है जहां लगातार अतिक्रमण जारी है यहां तक की नर्सरी के पौधों को भी काट काट कर वन भूमि में लोग ईटा सीमेंट से पक्के का मकान बना बना कर लगातार दुकान करते जा रहे हैं जिससे वन विभाग का काफी नुकसान हो रहा है वही स्थानीय बीट गार्ड मथुरा दुबे के द्वारा 3 4 लोगों के नाम से वन भूमि का 20-20 डिसमिल का पट्टा भी दे दिया गया है जबकि उक्त भूमि पर शुरू से लेकर आज तक कभी भी किसी प्रकार का कृषि कार्य नहीं किया गया है सिर्फ और सिर्फ चाय नाश्ते का स्टाल लगाकर चाय और नाश्ता ही बेचा गया है उसके बाद भी 20:20 डिसमिल का पट्टा देना समझ से परे है वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज तक मेरे जानकारी के अनुसार सिर्फ और सिर्फ आदिवासियों को ही वन भूमि का पट्टा दिया गया है इसके विपरीत भूस्वामी होने के बाद भी तथा जनरल समुदाय से होने वाले यादव परिवार के एक ही घर के लोगों को वह भी एक नहीं चार चार लोगों को 20-20 डिसमिल का प्रेम नगर चौक पर पट्टा दे दिया गया है जिससे काफी लोगों में नाराजगी है तथा देखा देखी भारी संख्या में लोगों ने लगातार वन भूमि पर कब्जा जमाया जा रहे हैं जिसकी सूचना वाड्रफनगर में पदस्थ रेंजर उत्तम मिश्रा को दूरभाष के माध्यम से तीन-चार दिन पूर्व से ही लगातार दी जा रही है उसके पश्चात भी कोई कार्यवाही ना होना स्पष्ट करता है कि कुछ लोगों पर रेंजर उत्तम मिश्रा एवं मथुरा दुबे का मौन सुक़िति है जिसके एवज में ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लेनदेन का चक्कर चला हुआ

संवाददाता देव कृष्ण पांडेयू

ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here