छत्तीसगढ़ : शिल्प के माध्यम से लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास-चन्दन कश्यप

0
188
छत्तीसगढ़ : शिल्प के माध्यम से लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास-चन्दन कश्यप

बस्तर : छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने 01 जुलाई शनिवार को बस्तर जिले के ग्राम करन्दोला भानपुरी में शीशल शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 हितग्राहियों को विभिन्न तरह की कलात्मक सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर कश्यप ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार के कुशल मार्गदर्शन में शिल्पियों के हुनर को निखारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। शिल्प प्रशिक्षण देकर लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है, ताकि लोग बेहतर जीवनयापन योग्य बन सकें।

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के महाप्रबंधक एस. एल. धुर्वे ने बताया कि 3 माह तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में हितग्राहियों को शीशल शिल्प में प्रशिक्षित कर सीधे रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा राज्य शासन द्वारा स्वीकृत योजनाओं के तहत ग्राम करन्दोला भानपुरी और ग्राम सोनारपाल के 20-20 हितग्राहियों को शीशल शिल्पकला का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक हितग्राही को प्रतिमाह 1500 रूपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा प्रत्येक हितग्राही को कच्चा माल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत करन्दोला भानपुरी सरपंच संतोष बघेल, सरपंच ग्राम पंचायत तारागांव सोमारू राम बघेल और सरपंच ग्राम पंचायत सोनारपाल श्यामकुमारी ध्रुव, नीलमणि मरावी सहित बोर्ड के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here