Chhattisgarh Election Commission : प्रतीक चिन्ह (लोगो) तैयार करने के लिए 12 अगस्त तक नमूना आमंत्रित

0
313
Chhattisgarh Election Commission : प्रतीक चिन्ह (लोगो) तैयार करने के लिए 12 अगस्त तक नमूना आमंत्रित

रायपुर 02 अगस्त 2022 : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग (Chhattisgarh Election Commission) का प्रतीक चिन्ह (लोगो) तैयार किया जाएगा जिसके लिए व्यक्तियों, संस्थाओं, विद्यार्थियों से नमूना 12 अगस्त तक आमंत्रित किया गया है। प्रतीक चिन्ह के नमूने सी.डी. के माध्यम से अथवा आयोग के ई-मेल cgec.cg@nic.in पर भेजी जा सकती है। सर्वश्रेष्ठ नमूना प्रस्तुत करने वालों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के प्रतीक चिन्ह तैयार करने के लिए एक व्यक्ति, संस्था, विद्यार्थी से एक ही नमूना ग्राह्य होगा। नमूना का उपयोग करने के लिए आयोग स्वतंत्र होगा अर्थात् नमूने को यथावत् या संशोधन के साथ आयोग द्वारा उपयोग किया जाएगा। किसी भी स्थिति में कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। प्राप्त सभी नमूने राज्य निर्वाचन आयोग की संपदा हो जाएंगे।

चयनित नमूनों को यथावत या संशोधन के साथ आयोग द्वारा उपयोग किया जा सकेगा। इन नमूनों का उपयोग प्रस्तुतकर्ता के द्वारा अन्यत्र नहीं किया जा सकेगा। किसी भी स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग का निर्णय अंतिम होगा। प्रविष्टि के साथ निर्धारित प्रपत्र में पृथक से जानकारी प्रस्तुत करना अनिवार्य है। प्रपत्र का नमूना आयोग के वेबसाइट www.cgsec.gov.in पर उपलब्ध है।

सर्वश्रेष्ठ नमूना प्रस्तुत करने पर प्रथम पुरस्कार 3001 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 2001 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 1001 रूपये के साथ उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। आयोग में प्रतीक चिन्ह का नमूना 12 अगस्त 2022 तक प्रस्तुत किया जा सकता है। नियत तिथि के पश्चात् नमूने स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here