Chhattisgarh: कटघोरा अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ संपन्न, सुनील वर्मा बने अध्यक्ष, सचिव बने अमित सिन्हा..

0
187

कटघोरा: अधिवक्ता संघ का 2023 -24 का चुनाव आज सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ,जहां अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे अधिवक्ता सुनील वर्मा अपने प्रतिद्वंद्वी अधिवक्ता विष्णु चतुर्वेदी को 34 मतों से पीछे छोड़ जीत हासिल की है,वही सचिव पद के लिए दावेदारी कर रहे अधिवक्ता अमित सिन्हा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अधिवक्ता रामायण दास महंत को 25 वोटों से शिकस्त देकर दूसरी बार चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है।अधिवक्ता संघ के चुनाव में कुल 196 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

कटघोरा अधिवक्ता संघ का चुनाव सोमवार को न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ।इस दौरान चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच काफी गहमागहमी का माहौल बना रहा।सभी दावेदार अपनी जीत को लेकर अटकलें लगाते नजर आ रहे थे।वही अध्यक्ष पद को लेकर प्रथम चरण की गिनती से लेकर अंतिम चरण तक अधिवक्ता सुनील वर्मा का पलड़ा भारी रहा और इन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी अधिवक्ता विष्णु चतुर्वेदी को 34 मतों से हराकर अध्यक्ष पद की दावेदारी सुनिश्चित की।अधिवक्ता सुनील वर्मा को कुल 77 वोट मिले तो वही अधिवक्ता विष्णु चतुर्वेदी को मिले वोटों की संख्या कुल 43 रही।उपाध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे कुशवा राम कैवर्त ने 23 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी विजय शर्मा को पराजित कर उपाध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज की।इस चुनाव में 196 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस चुनाव में सचिव पद के लिए दावेदार रहे अधिवक्ता अमित सिन्हा ने दुबारा चुनाव जीत कर अपना पद बरकरार रखा।चुनाव में अमित सिन्हा ने अपने प्रतिद्वंद्वी रामायण दास महंत को 25 मतों से पराजित किया।जहां अमित सिन्हा के पक्ष में 85 वोट पड़े तो वही रामायण दास महंत के पक्ष में केवल 60 वोट पड़े।तीसरे सचिव पद के दावेदार सोमदत्त शुक्ला की झोली में 48 वोट आये।वही चुनाव में सहसचिव पद के लिए दावेदार रही संतोषी गोस्वामी ने प्रतिद्वंद्वीयो को पीछे छोड़ 34 मतों से जीत हासिल की।कोषाध्यक्ष की सीट के लिए दावेदारी कर रहे अधिवक्ता अब्दुल रहमान ने 27 वोटों से जीत हासिल की।

अधिवक्ता संघ के चुनाव में दावेदारी कर रहे इन प्रत्यशियों को हार का सामना करना पड़ा,जहां अध्यक्ष पद के दावेदार थे संतोष कुमार जायसवाल,ठाकुर प्रसाद यादव, विष्णु चतुर्वेदी, यदुनंदन जायसवाल उपाध्यक्ष के लिए रविकांत सिंह व विजय शर्मा सचिव के लिए रामायण दास महंत व सोमदत्त शुक्ला सह सचिव के लिए अजय कुमार साहू व मनोज कुमार मानिकपुरी वही कोषाध्यक्ष पद के दावेदार थे राजू भारद्वाज व व्यास नारायण जायसवाल।अधिवक्ता संघ का चुनाव सोमवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चला जहां 196 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।शाम 4 बजे मतों की गिनती का शिलशिला शुरू हुआ और विजेताओं के नाम घोषित हुए।सुनील वर्मा अध्यक्ष बने जहां अधिवक्ता संघ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और सभी एक दूसरे को बधाई देते नजर आए।इस चुनाव का खास पहलू यह रहा कि सचिव पद के लिए दावेदारी कर रहे अमित सिन्हा दूसरी बार सचिव बने,जहां इन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया और अपने कार्यकाल में अधिवक्ता संघ के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here