spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन...

Chhattisgarh: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप…

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. पिछले दिनों कोरबा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक हाथी (Elephant) की जान चली गई थी. वहीं आज बलरामपुर जिले में एक हाथी की करंट लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि गन्ना खेत की रखवाली करने के लिए खेत में करंट के बिछाए गए थे, जिसकी चपेट में आने से हाथी की जान चली गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है. यह मामला राजपुर वन परिक्षेत्र के नरसिंहपुर गांव का है.

जानकारी के अनुसार, राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इस बीच नरसिंहपुर गांव में गन्ना की रखवाली करने के लिए खेत में लगाए गए करंट की चपेट में आने से नर हांथी की मौत हो गई. जब सुबह मृत हांथी पर ग्रामीणों की नजर तो इसकी सूचना वन विभाग दी. जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा. मृत नर हांथी की उम्र लगभग 8 से 10 वर्ष बताई जा रही है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img