Chhattisgarh: साल्हेंभाठा से सिंघुपाली जंगल पहुंचा हाथी, गांवों में अलर्ट जारी…

0
153

महासमुंद: बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम साल्हेंभाठा कुसमी में बीते गुरुवार को एक हाथी आ धमक गया था। इसके बाद उक्त हाथी भुरकोनी के पास पहुंचा था। लेकिन अब इस क्षेत्र को उक्त हाथी अब छोड़ चुका है। हाथी की वर्तमान लोकेशन पिथौरा वन परिक्षेत्र बताया जा रहा है। फारेस्ट विभाग की मानें तो अब हाथी मुढ़ीपार सिंघुपाली जंगल में पहुंच गया है। हालांकि आसपास गांवों के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है।

फारेस्ट विभाग के अनुसार, आज शुक्रवार 20 दिसबंर को वन मंडल महासमुंद वन परिक्षेत्र पिथौरा में होना बताया जा रहा है। जो किसी तरह का नुकसान नहीं होने की बात बताई है। हाथी की प्रजाति जो नर है। वर्तमान लोकेशन कक्ष क्रमांक- 53, 240, 241 बताई गई है। विभाग को आज ट्रैकिंग के दौरान पता चला कि आज शुक्रवार दंतैल हाथी ग्राम चाँदापारा से निकलकर लगभग 6:00 बजे मुढ़ीपार सिंघुपाली मार्ग होते हुए जंगल चला गया है

इन गांवों को किया हाई अलर्ट

ग्राम सिंघुपाली, डुमरपाली, गोड़बहाल, राजाडेरा तथा जमहर के ग्रामीणों को हाथी मित्र दल के द्वारा को सूचित किया गया हैं कि कोई भी जंगल न जावे सतर्क रहें सुरक्षित रहें एक दूसरे को सचेत करे हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here