spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: रेत खदान में धारदार हथियार से किया कर्मचारियों पर हमला, बदमाशों...

Chhattisgarh: रेत खदान में धारदार हथियार से किया कर्मचारियों पर हमला, बदमाशों ने रुपये और मोबाइल लूटकर भाग निकले

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद स्थित रेत खदान में बुधवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। वहां सो रहे कर्मचारियों पर धारदार हथियार से वार किया और रुपये व मोबाइल लूटकर भाग निकले। सुबह किसी तरह कर्मचारी थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। इसके बाद घायल कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिले में अपनी तरह का यह पहला मामला है, जब रेत खदान में घुसकर लूटपाट की गई है। मामला बालोद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, वनांचल क्षेत्र के हर्राठेमा खदान में बुधवार देर रात करीब 3 बजे छह से सात नकाबपोश बदमाशा धारदार हथियार लेकर घुस आए। इस दौरान वहां काम करने वाले दो कर्मचारी मशीन पर सो रहे थे। बदमाशों ने आते ही उन पर हमला कर दिया। पेट और पैर में चोट लगने से कर्मचारी वहीं गिर पड़े। इसके बाद बदमाश उनसे रुपये और मोबाइल लूटकर भाग गए। दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img