Chhattisgarh: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 6 माओवादि घायल…

0
234
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा पहुंचे नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा, जवानों का किया उत्साहवर्धन

सुकमा: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिले के सकलेर क्षेत्र में CoBRA/STF और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें सुरक्षाबलों की टीम ने बहादुरी से जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सली दल को भारी नुक़सान पहुंचाया है.

जिसमें 5 से 6 नक्सलियों के घायल होने की भी सूचना है. कार्रवाई में पुलिस ने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में BGL और अन्य नक्सल विस्फोटक सामग्री बरामद किया है. एरिया को चारों तरफ़ से CoBRA/STF/CRPF घेरकर सर्चिंग कर रही है. बस्तर आईजी सुन्दराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. फिलहाल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

बता दें कि होली के मौके पर जहां लोग रंगों से सराबोर थे, तो धमतरी में नक्सलियों ने खून की होली खेली है. होलिका दहन की देर रात धमतरी जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने मुखबिरी में शक में एक ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक का नाम नारद है जो ग्राम चमेदा का रहने वाला है. घटना के बाद आसपास के गांवों दहशत का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here