Chhattisgarh : रिजर्व फॉरेस्ट की भूमि पर झोपड़ी बनाकर किया जा रहा अतिक्रमण

0
258
Chhattisgarh : रिजर्व फॉरेस्ट की भूमि पर झोपड़ी बनाकर किया जा रहा अतिक्रमण

विपुल मिश्रा/देव कृष्णा पांडे

बसंतपुर (Chhattisgarh) : धनवार वन क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के वाड्राफनगर रेंज के धनवार बीट का मामला है जहां बनारस रोड के अगल-बगल में रिजर्व फॉरेस्ट की बेस कीमती भूमि व पौधे मौजूद हैं जिसे झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के व्यक्तियों के द्वारा घर झाला झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण किया गया है..!

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : सहायक शिक्षक पद हेतु अभ्यर्थियों की ऑनलाईन काउंसिलिंग अब 7 सितंबर तक

तथा क्षेत्रफल को बढ़ाने के दृष्टिकोण से लगातार अतिक्रमण वर्धन क्रम में होते जा रहा है वही इस संबंध में वाडरफ नगर रेंज के रेंजर रामनारायण से फोन के द्वारा संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बोला गया की जांच करता हूं जांच में सही पाए जाने पर अतिक्रमण तत्काल हटवाऊंगा तथा उन्होंने जांच टीम बनाकर जांच के लिए भी कुछ फॉरेस्ट कर्मियों को अतिक्रमण स्थल पर भेजे परंतु धनवार बीट के दरोगा हरिश्चंद्र के द्वारा उक्त स्थान पर ना जाकर दूसरे जगह का अतिक्रमण जांच करने चले गए जबकि वाड्राफनगर रेंजर के द्वारा धनवार का अतिक्रमण जांच करने के लिए भेजा गया था जिससे सफ जाहिर होता है कि वनपाल हरिश्चंद्र के द्वारा अतिक्रमणकारियों से मिली भगत की संभावनाएं हो सकती है

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : खाद्य मंत्री भगत की पहल पर सरगुजा जिले के विभिन्न गांवों में विकास कार्य के लिए 2.21 करोड़ रूपए मंजूर

तब तो वनपाल किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं ले रहे हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है दिन प्रतिदिन अतिक्रमणकारियों का क्षेत्रफल बढ़ता जा रहा है अब देखने वाली बात यह होगी कि समाचार लगने के बाद भी क्या अतिक्रमण हटाई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here