Chhattisgarh: आबकारी विभाग की अवैध शराब पर कार्यवाही, 14 लीटर महुआ शराब परिवहन करते एक आरोपी पकड़ाया…

0
351

कटघोरा: जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार मादक पदार्थ व अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने कटघोरा में अवैध महुआ शराब की मोटरसाइकिल से परिवहन कर रहे एक युवक को धर दबोचा है,जहां युवक के पास से 14 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34 (2) का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुश्री शिल्पा दुबे व प्रधान आरक्षक अजय तिवारी सहित राजीव जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने कटघोरा क्षेत्र में अवैध महुआ शराब को लेकर कार्यवाही की है जहाँ बरपाली हर्राडॉड् निवासी सुकनंदन अपने मोटरसाइकिल cg10ae 7792 से दो जरकिन में 14 लीटर महुआ शराब का परिवहन कर रहा था,जिसे आबकारी विभाग की टीम ने घेराबंदी कर परिवहन करते हुए पकड़ा जहाँ आरोपी सुकनंदन के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत धारा 34(2) का मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है।कटघोरा इलाके में अवैध महुआ शराब बिक्री करने वालो की अब खैर नही आबकारी विभाग की टीम लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here