रायपुर: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर गरमाया हुआ है। इस मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी देखने को मिल रही है। इसी बीच अब प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर में बीते 4 सालों में एक भी आदिवासी ईसाई नही बना है। भाजपा सरकार के समय बस्तर में धर्मांतरण हुए है। भाजपा के शासन में ही सबसे ज्यादा आदिवासी ईसाई धर्म में शामिल हुए है।
भाजपा पर निशाना साधते हुए मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि भाजपा नाथूराम गोड़से की पार्टी है। केदार कश्यप आदिवासियों को लड़ाने का काम रहे है। धर्मांतरण करवाने वाले कार्रवाई करने पर लखमा ने कहा कि जबरन ईसाई बनाने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने आदिवासियों से देवगुड़ी और माता गुड़ी में पूजा करने की अपील की है।








