
महासमुंद: महासमुंद क्षेत्र के एक गाँव केशवा में आज खेत देखने गए किसान मेघराज चन्द्राकर को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग गमगीन है। जानकारी के अनुसार महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम बोरियाझर केशवा में आज सुबह करीब 6 से 7 के बीच एक दंतैल हाथी ने एक किसान की जान ले ली।
किसान सुबह-सुबह अपने खेत को देखने के लिए निकला हुआ था तभी अचानक हाथी आ पहुंचा और हाथी ने पटक-पटक कर युवक की जान ले ली। मृत किसान नाम मेघराज चंद्राकर बताया गया है, घटना के बाद वन विभाग की टीम पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। ग्रामीणों को सावधान रहने कहा गया है। बताया जा रहा है कि हाथी अभी कक्ष क्रमांक 79 केशवा पर विचरण कर रहे हैं।
एक दतैल हाथी 1 सप्ताह से वन क्षेत्र में गरियाबंद से आकर महासमुंद के आसपास घूम रहा है। महासमुंद वन परिक्षेत्र अधिकारी सियाराम कर्मकार ने दी जानकारी देते हुए बताया कि 25 हजार त्वरित राहत राशि परिजनों को दिया गया साथ ही 5 लाख 75 हजार रूपए प्रकरण स्वीकृत पश्चात् सहायता राशि वन विभाग द्वारा दी जाएगी।