Chhattisgarh: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ धान खरीदी की मात्रा बढ़ाने पर किसानों ने जताया हर्ष मुख्यमंत्री को तहे दिल से दिया धन्यवाद..

0
247

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल करने की जानकारी पाकर किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद दिया है।

पेंड्रा ब्लाक के ग्राम कोडगार निवासी श्री धनसिंह कंवर ने प्रति एकड़ धान खरीदी की मात्रा बढ़ाने की जानकारी मिलने पर कहा कि वे पहले एक एकड़ में 15 क्विंटल धान ही बेच पाते थे। अब मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के इस एतिहासिक निर्णय से एक एकड़ में 20 क्विंटल धान बेच सकेगें। इसके लिए मुख्यमंत्री को गाड़ा-गाड़ा बधाई और धन्यवाद।

निजी काम से कलेक्ट्रेट आए कोडगार निवासी किसान श्री पवन सिंह नागवंश ने कहा कि मुझे आफिस आने से पता चला कि मुख्यमंत्री ने किसानों को लाभ देने के लिए धान खरीदी की मात्रा 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ किया है। इससे गरीबो और किसानों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद।

गौरेला विकासखंड के ग्राम धनौली निवासी किसान श्री जगदीश गुर्जर ने बताया कि वे 5 एकड़ के काश्तकार है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा धान खरीदने की मात्रा बढ़ाने से किसान बहुत खुश है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान किसानों की सिर्फ एक ही मांग थी जो पूरी हो गई। श्री गुर्जर ने भी मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ शासन को धन्यवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here