spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: आचार संहिता उल्लंघन करने पर देवेंद्र यादव के खिलाफ FIR दर्ज...

Chhattisgarh: आचार संहिता उल्लंघन करने पर देवेंद्र यादव के खिलाफ FIR दर्ज…

बिलासपुर: बिलासपुर लोकसभा सीट के सकरी क्षेत्र में राहुल गांधी की सभा के दौरान मेन रोड पर झंडे लगाए गए थे, जिसे हटाने के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने हाथ जोड़कर विरोध किया। इसके बाद कहा कि हम विरोध करेंगे, मेरे खिलाफ FIR दर्ज कर दीजिए। जिला प्रशासन ने आचार संहिता उल्लंघन करने पर FIR दर्ज कराई है।

वन विस्तार अधिकारी सुंदर ध्रुव तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के उड़नदस्ता प्रभारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह शिकायत मिली कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सकरी क्षेत्र के मेन रोड और डिवाइडर में बिना अनुमति के पार्टी के पक्ष में झंडे लगाए हैं।

सूचना पर उड़नदस्ता टीम के सदस्य और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के साथ उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने करीब 50 झंडे जब्त किए। उड़नदस्ता प्रभारी ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की, जिस पर पुलिस ने अज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img