कोरबा: कोरबा जिले के बालको रेंज में आने वाले भटगांव के समीप जंगल में आग लगी है.आग की लपेट शुक्रवार की सुबह से देखी जा रही हैं, पूरा दिन निकल गया रात निकल गई लेकिन अब तक वन विभाग के किसी अधिकारी व कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का यत्न शुरू नहीं किया है.
जिस क्षेत्र में आग लगी है वहां बड़ी तादात में इमारती प्रजाति के पौधे और तमाम किस्म की वनस्पतियां जलकर खाक हो रही हैं वन्य जीव जंतुओं के प्राणों पर संकट उत्पन्न हो गया है इसलिए आवश्यक है कि वन विभाग के साथ ही जिला प्रशासन भी इस मामले में सजग होकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू करे