गरियाबंद: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द में शाला प्रबंधन समिति का गठन को लेकर बैठक रखा गया बैठक में ग्राम के पालक सदस्य ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तेजराम साहू प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव शिक्षक खोमन सिन्हा समिति कोषाध्यक्ष पूर्व सरपंच विजय कंडरा उपस्थित रहे जिन्होंने सर्वसम्मति से ध्वनिमत होकर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खिलावन साहू उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति वर्मा शिक्षाविद विजय कंडरा सचिव जगन्नाथ ध्रुव कोषाध्यक्ष खोमन सिन्हा छात्र केयूर भूषण को बनाया गया 5 की स्कूल के प्रति उनके कार्य जैसे शिक्षण में गुणवत्ता कैसे लाएं पर फोकस किया गया निशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा अधिनियम अंतर्गत 6 से 14 आयु वर्ग के समस्त बच्चों के लिए शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया निशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक शाला में प्रबंधन समिति का गठन किया जाना है।
जिसके तारतम्य में प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द में शाला प्रबंधन समिति का गठन निशुल्क बाल शिक्षा अधिनियम 2009 अंतर्गत बनाए गए नियम 2010 के नियम के अनुसार किया गया शाला प्रबंधन समिति की संरचना निम्नानुसार होगा कुल 16 सदस्य होंगे जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्य संयोजक कोषाध्यक्ष शिक्षाविद होंगे शाला प्रबंधन समिति में उपरोक्त अनुसार 16 सदस्य में से 50% अर्थात 8 पदों पर महिला सदस्य होगी शाला प्रबंधन समिति माह में कम से कम 1 बार सत्र में 10 बार अपनी बैठक करेगी और बैठकों के कार्यवृत्त तथा विनिश्चिय समुचित रूप से तय करेगी समिति का गठन ढाई साल के लिए होता है।
तत्पश्चात समिति का पुनर्गठन प्रति वर्ष किया जाता है शाला प्रबंधन समिति के कार्य शाला का मानिटरिंग करना साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों का देखरेख करना विद्यालय में आसपास के सभी बालकों के नामांकन और निरंतर उपस्थिति को सुनिश्चित कराना बालक के अधिकारों से किसी विषय को विशेष रुप से बालकों के मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न प्रवेश से इंकार किए जाने और धारा तीन की उप धारा 2 के अनुसार निशुल्क हक धारियों के समय बध उपबंधो को स्थानीय प्राधिकारी की जानकारी में लाना शाला त्यागी शाला अप्रवेसी का पता लगाना योजना तैयार करना और धारा 4 के उप बंधुओं के कार्यान्वयन को मॉनिटर करना निशकताग्रस्त बालकों की पहचान और नामांकन तथा उनकी शिक्षा की सुविधाओं को लक्ष्य मानकर करना और प्राथमिक शिक्षा में उनके भाग लेने और उसे पूरा करने को सुनिश्चित करना विद्यालय में दोपहर के भोजन के कार्यान्वयन की मानीटर करना विद्यालय की प्राप्तियों और व्यय का वार्षिक लेखा तैयार करना बैठक में चयनित पदाधिकारियों को उपरोक्त दायित्वों के बारे में बताया गया।
साथ ही बाल कैबिनेट का गठन का किया गया जिसका उद्देश्य बच्चों में रचनात्मक निर्णय लेने की क्षमता समस्या का विश्लेषण करके समाधान खोजना तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करना बच्चों को ग्राम तथा विद्यालय में स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पर्यावरण सुरक्षा तथा खेल एवं सांस्कृतिक मुद्दों पर विचार व्यक्त करने गतिविधियों का आयोजन करने अनुश्रवण करने के अवसर बच्चों में प्रजातंत्र कि मूल्यों का विकसित करने के उद्देश्य से गठन किया गया जिसमें कक्षा पांचवी के छात्र देवेंद्र बघेल को प्रधानमंत्री कक्षा पांचवी के छात्र केयूरभूषण को शिक्षा मंत्री कक्षा पांचवी की छात्रा कुमारी वैशाली मारकंडे को स्वास्थ्य मंत्री कक्षा चौथी के छात्र डेविड निर्मलकर को पर्यावरण मंत्री डोगेंद्र कुमार साहू को खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री बनाया गया बैठक में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू अध्यक्ष खिलावन साहू उपाध्यक्ष ज्योति वर्मा पूर्व सरपंच विजय कंडरा प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव शिक्षक खोमन सिन्हा घनश्याम कंवर गजेश साहू तेजराम साहू मोतीम डहरिया रीमनसाहू सेवती साहू ममता सोनी तारिणी वर्मा रानू साहू पुरुषोत्तम मारकंडे गोपाल साहू रामेश्वर साहू मानू साहू टोमेश्वर यादव पूजा वर्मा लीला साहू बोधी राम यादव ज्योति शर्मा खोमन सिन्हा शिक्षक उपस्थित रहे।