Chhattisgarh: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे पेंड्रा, घने जंगलों के बीच आम का लिया मजा…

0
317

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने दौरे के दौरान गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पहुंचे और यहां प्रकृति की वादियों के बीच घने जंगल में आम फल की पार्टी की। भूपेश बघेल आज अमरकंटक के बाद आज पेंड्रा जिले के आमानाला के आश्रम पहुंचे। इसके पहले वे सीएम बनने के पहले साल 2018 के जून महीने में आये थे और अब सीएम नहीं रहने के बाद यहां 6 साल बाद पहुंचे हैं।

हालांकि इस दौरान एक बार उनके यहां आने का प्लॉन भी बना था पर किसी कारण से वो यहां नहीं आ सके। आज आमानाला के आश्रम में ध्यान साधना इत्यादि करने के बाद भूपेश बघेल यहां आम की बगिया में पहुंचे और अपने साथियों के साथ खुद पेड़ से आम भी तोड़ा और बाद में सभी के साथ मिलकर आम की पार्टी भी की।

इस दौरान बघेल ने साथियों से इस स्थान की प्राकिृतिक और आध्यात्मिक महत्व को भी विस्तार से बतलाया। बघेल की आम पार्टी एकदम आम लोगों के जैसे ही रही और काफी देर तक लोगों ने इस पार्टी का लुत्फ भी उठाया।

वहीं बघेल ने इस आम पार्टी को लेकर कहा कि आमानाला छत्तीसगढ़ मे आता है और यहां एक साधु ने आम की बगिया बनायी और यहां पहले भी आते रहा हूं जहां कई वैरायटी के आम लगाये हुये है और आज एक बार फिर यहां आकर हमने कार्यकर्ताओं के साथ आम पार्टी की जहां हमने आम चूसकर खाया, काटकर खाया और सबसे बड़ी बात बांटकर खाया। आज बघेल की इस आम पार्टी के साथ कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, भूपेश बघेल के सलाहकार प्रदीप शर्मा सहित कांग्रेसी नेताजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here