छत्तीसगढ़ : पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने चार प्रमुख बैठक और सभा में भाग लिया

0
258
छत्तीसगढ़ : पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने चार प्रमुख बैठक और सभा में भाग

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा नंदोड़ विधानसभा के प्रत्याशी डॉ दर्शना बेन देशमुख के चुनावी सभा और तैयारीयों के लिये पहुंचे राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य और पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ अजय चंद्राकर नें आज दूसरे दिन भी चार प्रमुख बैंठके और सभा में भाग लिया।

मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उनके व्यक्तित्व को लेकर सघन प्रचार प्रसार कर रहे है। इस दौरान पूर्व प्रदेश महामंत्री झारखंड गणेश से भी उनकी मुलाकात और चर्चा हुई। राजपिपली की पहली बैठक में भाजपा संगठन मंत्री दिनेश भाई देसाई नगर पंचायत उपप्रमुख रवि भाई माचे, शहर महामंत्री अजीत भाई वरिष्ठ नेता मनोज भाई विधानसभा मीडिया प्रभारी शैशव राव, व राजपिपला नगर पालिका में शहर प्रमुख रमन सिंह राठौर नगर पंचायत मेयर कुलदीप सिंह गोहिल

शहर महामंत्री अजीत भाई राजेश भाई, और वनखड़ गांव की सभा में दिनेश भाई पटेल एपीएमसी चेयरमैन भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक भाई पटेल जिला पंचायत सदस्य मेहुल भाई तालुका पंचायत सदस्य सुनील भाई सरपंच अल्केश भाई वसावा उपसरपंच जयेश भाई पटेल जिला अध्यक्ष घनश्याम भाई पटेल इसीतरह जैसलपुर में घनश्याम भाई पटेल जिला अध्यक्ष अरविंद भाई मंडल अध्यक्ष, जिला उपप्रमुख राजू भाई वसावा दुबे मुकेश रोहिता मोती भाई दवे लगातार उनके साथ सभी बैठकों में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here