Chhattisgarh : पूर्व विधायक राजेंद्र राय बने छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बालोद के जिला अध्यक्ष

0
327
Chhattisgarh : पूर्व विधायक राजेंद्र राय बने छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज बालोद के जिला अध्यक्ष

बालोद/गुंडरदेही (Chhattisgarh) : बालोद में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद की बैठक आज हल्बा आदिवासी समाज भवन बालोद में आयोजित हुई। आपको बता दें इस बैठक में प्रदेश के छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रांतीय अध्यक्ष भारत सिंह के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बी. पी. एस. नेताम, पूर्व महासचिव एस धनाजय, प्रांतीय कोषाध्यक्ष फूल सिंह नेताम, कार्य कारी अध्यक्ष मदन कोरपे, पूर्व अध्यक्ष बी. एल.ठाकुर, संस्थापक सदस्य रघुवीर सिंह, एन. एस. ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे।

Chhattisgarh

इस बैठक में बालोद जिले के पाचो विकास खंडों से गोंड समाज, कवर समाज, हल्बा समाज, पारधी समाज, कंदरा समाज के लगभग दो सौ प्रतिनिधि गण उपस्थित हुए, भैठक को बी. एल.ठाकुर, जी. एस. धनाजय, बी. पी. एस नेताम, रघुवीर सिंह, वेदवती मंडावी उपाध्यक्ष, आर. एस. नायक आदि ने संबोधित किया। कार्य क्रम के दौरान बालोद जिले के लिए छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष के पद पर राजेन्द्र कुमार राय पूर्व विधायक गुण्डरदेही को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया, साथ ही जिले के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर बसंती बाला भेड़िया एवम् जिला सचिव पद पर थानसिंह मंडावी को मनोनीत किया गया है।

इस अवसर पर डॉ देवेन्द्र कुमार महाला, ईश्वर भुआरय,राम लाल नायक, गौकर्ण मेरिया, पालक ठाकुर, ऋषि उईके, गिरवर ठाकुर, कलिंद्री कोर्राम, लक्ष्मी मेरिया कुसुमलता धुव्र, पुरेंद्र चंद्रवंशी, केश कुमार कवर, योगेश्वर सिवाना, दयालु राम पिकेश्वर सहित आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

सर्वसम्मति से मनोनीत छत्तीसगढ़ सर्वाधिक आदिवासी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार राय ने अपने संबोधन में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों को कहा सुदूर अंचल से आए बालोद जिला आदिवासी भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं कि मुझे आप लोग जिलाध्यक्ष बनाए हैं मैं समाज के हर छोटे-बड़े दुख सुख में खड़े होकर आप लोगों के सहयोग में समाज को आगे बढ़ाने एवं समस्या का निदान करने का भरपूर प्रयास करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here