Chhattisgarh: बिना नंबर वाले फॉर्च्यूनर कार जब्त, 5 लोग गिरफ्तार…

0
254

महासमुंद: सुरक्षा की दृष्टि से एसपी भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में पूरे महासमुंद क्षेत्र की शराब दुकानों व आस-पास के क्षेत्र जिसमें लगे CCTV कैमरों का अवलोकन किया गया। ड्यूटी में लगे गार्ड व कर्मचारियों की भी जानकारी ली गई ताकि आकस्मिक स्थिति में संचार व समन्वय स्थापित किया जा सके। बिना नंबर वाले एक फॉर्च्यूनर कार जब्त मिली जानकारी के मुताबिक सिंघोडा थाना क्षेत्र में बिना नंबर वाले एक फॉर्च्यूनर कार (कीमत 14 लाख रुपए) के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से वाहन से जुड़े कोई भी कागज़ात या मालिकाना हक वाले दस्तावेज नहीं थे जिस पर आगे की कार्रवाई करते गिरफ्तार की गई है एवं आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है. आरोपी महाराष्ट्र के हैं, जो ओडिशा जा रहे थे और छत्तीसगढ़ में आकर वाहन बिक्री के लिए ग्राहक की खोज में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here