spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: बीजापुर में चार नक्सलियों को IED के साथ किया गिरफ्तार

Chhattisgarh: बीजापुर में चार नक्सलियों को IED के साथ किया गिरफ्तार

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के कुटरू क्षेत्र के कट्टूर गांव के एक बाजार से इन्हें पकड़ा गया है. पकड़े गए आरोपियों के नाम सुदरू माडवी, राम बेदजा, बुधराम ताती और सुखराम कलमू है.

इन आरोपियों ने जुर्म कबूल किया है और बताया कि सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए IED लगाने की योजना बनाई थी. एसपी यादव ने आगे बताया कि “जिला रिजर्व गार्ड की एक टीम और स्थानीय पुलिस ने रानीबोदली, कुटरू, मुकरम और ताड़मेर इलाकों में एक नक्सल विरोधी गश्त पर इन्हें गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से एक टिफिन बम, एक पेंसिल सेल पैकेट, डेटोनेटिंग कॉर्ड, सुरक्षा फ्यूज, इलेक्ट्रिक सामान, तार, पटाखे जब्त किये गए हैं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img