Chhattisgarh: चौथी कक्षा के छात्र की बेदर्दी से हत्या, गले में रॉड डालकर उतारा मौत के घाट

0
186

बालोद: बालोद जिले में चौथी कक्षा के छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. 10 साल के मासूम की गले में रॉड डालकर और सिर को कुचलकर हत्या की गई है. यह घटना अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम चिचागांव की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक, चौथी कक्षा का छात्र सुबह घर से स्कूल गया था. स्कूल में खाना भी खाया. उसके बाद वह दोपहर बाद स्कूल से गायब हुआ था. देर शाम स्कूल से घर नहीं पहुंचने पर बच्चे के परिजनों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की पर वह कहीं नहीं मिला.

काफी खोजबीन के बाद स्कूल से लगे गौठान में निर्माणाधीन भवन से लगे टंकी में मासूम की लाश मिली. लाश मिलने के बाद गांव में तनातनी का मौहाल है. ग्रामीणों ने फॉरेंसिक जांच और हत्यारे को पकड़ने की मांग की है. रात 9 बजे के बाद पुलिस ने काफी मश्क्कत और ग्रामीणों को समझाने के बाद मासूम की लाश मरच्यूरी भेजी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here