गौरेला पेंड्रा मरवाही: आरोपी गण जो कि आपस में रिश्तेदार हैं ने मिलकर एक टावर लगाने के नाम पर रिटायर्ड व्यक्ति को टारगेट किया और और उससे ठगी करने की योजना बनाई। सबसे पहले प्रार्थी के पास अपने एजेंट राजू साहू और संजय कुमार रवि, भोले उर्फ राजकुमार सूर्यवंशी को पहले को भेजा एवं चार थी को टावर लगाने के लिए दो डेस मिल जमीन का एग्रीमेंट कराने के लिए राजी किया।
आरोपियों ने टावर के लिए प्रतिमाह 11000 देने का एग्रीमेंट कराया इसी बीच योजना के तहत एक व्यक्ति आता है और बताता है कि उसकी मां करील तोड़ने जंगल गई थी जहां उसे नागमणि मिली हैं, जिसकी मार्केट वैल्यू 10000000 है, जिसको उसे ₹300000 में बेचने की बात करते हुए प्रार्थी को नागमणि दिखाकर उससे 3000000 में इस प्रकार का सौदा किया जिसमें 1500000 प्रार्थी को देना था एवं 1500000 टावर लगाने वाले व्यक्ति को देना था।
योजना के तहत प्रार्थी को जलेश्वर के पास बुलाकर उससे 1500000 रुपए ले लिए गए एवं नागमणि की जगह एक छोटा सा डिब्बा सीलबंद देकर फरार हो गए थे ।
प्रार्थी द्वारा दिनांक07/01/23
गोरेला थाने में रिपोर्ट की गई जिस पर अपराध क्रमांक38/23 धारा420 भारतीय दंड विधान
कायम कर विवेचना में लिया गया एवं तकनीकी तथा वैज्ञानिक विवेचना के द्वारा साइबर टीम द्वारा जानकारी एकत्र कर उपरोक्त आरोपी गणों को पहचान कर संजय कुमार के घर में दबिश देने पर संजय कुमार घर में उपस्थित मिला तथा उसके पूछताछ पर उसने सभी लोगों के नाम का उजागर किया, बाकी लोग अपने अपने घर से फरार हो गए संजय कुमार के पास से इससे में प्राप्त ₹400000 में से ₹315500 बरामद किया गया जिसकी विवेचना की जा रही है बाकी आरोपियों की पता चला जारी है।
आरोपियों के नाम
1:- संजय कुमार रवि पिता काशीराम रवि उम्र 39 वर्ष सरभोक्का थाना पटना जिला कोरिया
2:- अखिलेश कुमार सूर्यवंशी पिता धन्नू सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष कोटेदार थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया
3:- विजय सूर्यवंशी पिता गणपत सूर्यवंशी उम्र 27 वर्ष पटना डोर अस्पताल के पास कूड़ेली रोड थाना पटना
4:- विनोद कुमार सूर्यवंशी पिता हंसराज उम्र 30 साल ग्राम बोडार थाना पटना जिला कोरिया
5:-भोले कुमार भास्कर उर्फ राजकुमार (सूर्यवंशी)पिता शिवबालक भास्कर 20 साल साकिन कसरा कटहर पारा थाना पटना जिला