Chhattisgarh: प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी, फर्जी सरकारी अधिकारी गिरफ्तार…

0
238
Chhattisgarh: प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी, फर्जी सरकारी अधिकारी गिरफ्तार...

भिलाई: प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली शातिर ठग ज्योति सोनी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्योति सोनी ठगी के बाद तालपुरी के पारिजात कॉलोनी में छुपी थी, जो कल वहां पड़ी पुलिस की रेड के बाद पकड़ी गई। आरोपी महिला ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर फर्जी मकान का आबंटन आदेश भी जारी कर दिया था।

इसने करीब 10 लोगों से ढाई- ढाई लाख रुपये लेकर ठगी की। इतना ही नहीं अपने अन्य साथियों के साथ भी करीब 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की। कल तालपुरी में पकड़े जाने के बाद सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 2020 में महिला पर ठगी का मामला दर्ज हुआ था। अब तक 12 से ज्यादा ठगी के शिकार सामने आए है, लेकिन इसकी संख्या और बढ़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here