Chhattisgarh : राज्य शासन ने दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए आदेश जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक निजी-सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षण सत्र 2023 -24 में दशहरा, दीपावली, शीतकालीन की छह-छह दिन की छुट्टी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : बस्तर में BJP के 24 नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा
जबकि 46 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश भी मिलेगा। कुल 64 दिन की छुट्टी मिलेगी। यह आदेश सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों और डीएड, बीएड, एमएड कालेजों के लिए प्रभावी होगा। दशहरा अवकाश दिनांक 23 से 28 अक्टूबर 2023 तक कुल 06 दिन रहेगा।
इसे भी पढ़ें :-BIG NEWS : चुनाव आयोग ने 5 चुनाव वाले राज्यों में 9 DM समेत कई वरिष्ठ अफसरों के तबादले किए
दीपावली अवकाश दिनांक 11 से 16 नवंबर 2023 तक कुल 06 दिन रहेगा। शीतकालीन अवकाश दिनांक 25 से 30 दिसंबर 2023 तक कुल 06 दिन रहेगा और ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई 2024 से 15 जून 2024 तक रहेगा।