spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: महासमुंद के सिरपुर और सराईपाली क्षेत्र में हाथियों के दल, लोगों...

Chhattisgarh: महासमुंद के सिरपुर और सराईपाली क्षेत्र में हाथियों के दल, लोगों में दहशत…

बागबाहरा: जिले में हाथियों की आमद ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। अभी तक अधिकांशत: महासमुंद के सिरपुर और सराईपाली क्षेत्र में हाथियों के दल को देखा जा रहा था। लेकिन, अब गांवों में जंगली हाथी देखने को मिल रहा है। कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार की सुबह कोमाखान क्षेत्र के साल्हेभाठा और कुसमी गांव में देखने को मिला। यहां बिछड़े हुए एक हाथी आ पहुंचा। हाथी आने की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। यहां तक हाथी गांव के रिहायशी क्षेत्र गली में पहुंच गया, जिसकी CCTV फूटेज भी वायरल हुआ है।

साल्हेभाठा सरपंच खोलबाहरा साहू ने बताया पहले साल्हेभाठा के गली में हाथी पहुंचा दीवाल को तोड़ने के साथ ही बाड़ी में रखे धान को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद तालाब कनारे होते हुए कुसमी गांव की तरफ बढ़ा है।

बताया जा रहा है उक्त हाथी अपने दल से बिछड़कर यहां पहुंचा होगा। हालांकि ग्रामीणों ने छिबर्रा-सिमगांव ओडिशा के रास्ते की तरफ हाथी को खदेड़ दिए हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img