Chhattisgarh: मशहूर पंडवानी गायिका पद्मश्री तीजन बाई की तबियत बिगड़ी, मुख्यमंत्री ने लिया तत्काल संज्ञान

0
168

गनियारी: मशहूर पंडवानी गायिका पद्मविभूषण तीजन बाई की तबियत खराब हो गई है। जैसे ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पद्मविभूषण तीजन बाई की तबियत खराब होने की खबर मिली उन्होंने ने तत्काल संज्ञान में लिया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा तत्काल डाक्टरों की टीम तीजन बाई के ग्राम गनियारी स्थित निवास पर पहुंची और उनकी जांच की। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी जिला दुर्ग डॉ. जे पी मेश्राम ने बताया कि बीएमओ पाटन डॉ. आशीष शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चिकित्सा अधिकारी दल को निर्देशित किया।

इसके बाद डॉक्टर भुवनेश्वर कठोतिया एवं नर्सिंग स्टाफ गुलशन खलखो ने अतिशीघ्र उनके निवास गनियारी में पहुंचकर उनकी जांच की। डॉ कठोतिया ने स्वास्थ्य जांच करने के बाद एवं उनके सेक्टर 9 हॉस्पिटल से पूर्व से चल रहे ईलाज, दवाओं आदि की जानकारी ली एवं उचित परामर्श दिया।

उनके परिवार जन द्वारा उन्हें वर्तमान में घर में ही स्वास्थ्य लाभ लेने निवेदन किया। तीजन बाई का पूर्व से कोरोनरी आर्टरी डिसीज, हाइपरटेंशन,डायबिटीज ,स्ट्रोक विथ रेसीड्यूल परेसिस आदि का ईलाज चल रहा है। उनके सलाहकार चिकित्सक द्वारा सुझाई गई दवाईयां उनके द्वारा ली जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here