Chhattisgarh: खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, ग्रामीणों से भेंट…

0
246

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM और गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर के खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती पहुंचे। यहां बाइक से इलाके का दौरा किया। लोगों से बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके गांव में सड़कें बनेंगी, अस्पताल, स्कूल खोले जाएंगे।

घर तक एंबुलेंस पहुंचेगी। इससे पहले शर्मा दंतेवाड़ा पहुंचे थे जहां सरेंडर्ड महिला नक्सलियों ने उन्हें राखी बांधी। इसके बाद शर्मा पूर्वती से हेलीकॉप्टर के जरिए पालनार भी पहुंचे, जहां लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। राज्य गठन के बाद विजय शर्मा सरकार के पहले डिप्टी CM हैं जो इस इलाके में पहुंचे हैं।

डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों से भेंटकर कहा कि उन्हें रोजगार मिलेगा, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। गांवों में सड़कें बनेंगी तो एंबुलेंस सीधे घर तक पहुंच जाएगी। अस्पताल की सुविधा मिलेगी। इसके लिए इलाके में शांति चाहिए। आप लोगों का सहयोग चाहिए। पूर्वती गांव में गृहमंत्री अलग-अलग पारा गए। लोगों से मिले। नक्सल प्रभावित इलाके की जमीनी स्थिति जानी। कैंप में तैनात जवानों से बातचीत की।

उनका हौसला बढ़ाया। पालनार में ग्रामीणों से बातचीत के दौरान विजय शर्मा ने वहां मौजूद एक बच्चे को अपनी गोद में बिठाया। उसके साथ खेला और बातें की। दंतेवाड़ा में सरेंडर्ड नक्सलियों के लिए बने लोन वर्राटू हब को देखने के लिए पहुंचे। यहां नक्सलियों के पुनर्वास के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उप मुख्यमंत्री ने यहां रह रहे नक्सलियों और उनके परिवार से मुलाकात की। उनके जीवन से जुड़ी मार्मिक घटनाओं की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here