बिलासपुर: कॉंग्रेस नेताओ की गुंडागर्दी थमने का नाम नही ले रही है. तखतपुर का सतनामी समाज के अपमान का मामला उसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर का मामला थमा नहीं है की कांग्रेस के ग्रामीण जिला के नेता ने कांड कर दिया…जिसकी चर्चा जोरो से हो रही है…आपको बता दे .तारबाहर से व्यापार विहार वाले रोड पर चाय की दूकान में विवाद हुआ….और चाय पीने वाले लड़को ने चाय दुकान वाले की जमकर पिटाई कर दी…आप पढ़ रहे होंगे तो ज़रा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह फ़िल्मी स्टाइल वाली कहानी नहीं है बल्कि एकदम हकीकत है..दरसल मंगलवार की शाम को रोज की तरह चाय की दूकान जिसका नाम अमृतुल्य है…वहां पर कांग्रेस नेता राजू यादव,मैडी राव,अक्षय और अपने अन्य साथियो के साथ पहुंचा…
जहा पर इन लोगो ने चाय पिया उसके बाद पैसा देने के नाम पर वो पैसा देगा-वो पैसा देगा यह कहकर चाय दूकान वाले को परेशान करने लगे…चाय दूकान वाले ने फिर बोला की भैया पैसा तो दे दीजिये…तो इतना सुनकर कांग्रेस नेता गुस्से में आ गया और गुस्से में आकर न सिर्फ चाय वाले को पिटा बल्कि गाली गलौच देते हुए सरकार होने का दावा करने लगा… देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और लोगो की भीड़ जमा शुरू हुई…
तब तक कांग्रेस नेता ने रौब और मारपीट कर अपना गुस्सा उतार लिया था…इधर चाय दूकान वाला मोहनीश किसी तरह तारबाहर थाने की शरण ली और आवेदन दिया….पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए मारपीट करने वाले कांग्रेस नेता राजू यादव,मैडी राव और अक्षय समेत अन्य लोगो के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है…
वही तारबाहर टीआई मनोज नायक ने बातचीत पर बताया की जाँच जारी है और वीडियो फुटेज देखा जा रहा है जिसके आधार पर धारा जोड़ा जा सकता है….वही इस घटना के बाद थाने में नेताओ का फोन आया और किसी ने कोई कार्रवाई नहीं करने तो किसी ने समझौता कराने की और किसी ने आपसी मारपीट होने की बात कही…