spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: महिला पर पति ने किया जानलेवा हमला, अपराध दर्ज...

Chhattisgarh: महिला पर पति ने किया जानलेवा हमला, अपराध दर्ज…

बिलासपुर: तीज मनाकर ससुराल से आने के बाद महिला पर उसके पति ने बसुला से हमला कर दिया और जमकर मारपीट की. जिससे महिला को चोट आई है. पीड़िता की शिकायत पर बिलासपुर की कोटा पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. कोटा पुलिस ने बताया कि ग्राम मझगांव निवासी भुनेश्वरी पात्रे की शादी साल 2023 में धनराज पात्रे के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी.

कुछ दिन पहले भनेश्वरी तीज त्यौहार मनाने मायका सेमरिया थाना लोरमी जिला मुंगेली गई थी. 7 सितंबर को भुनेश्वरी के भाई भुनेश्वर अनंत, दीपक अनंत उसे ससुराल मझगांव छोड़ने आए थे. रात को सभी ने खाना खाया. उसी समय महिला का बेटा रो रहा था. फिर बच्चे को पकड़कर महिला अपने कमरे के अंदर चली गई. उसी समय पति धनराज पात्रे आया.

पीड़िता ने मोबाइल चलाने के लिए मांगी और मोबाइल से अपने बचत खाता के रकम को चेक किया. तब खाता में कम पैसा जमा था. उसके पति द्वारा निकाल लिया गया था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इस बीच आरोपी धनराज ने जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे के बसुला से वार किया और हाथ व मुक्का से मारपीट की.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img