Chhattisgarh: पांच साल में एक बार मतदान करने आते है तो कहां से पता चलेगा मोहल्ले का दर्द और कैसे होगा वार्ड का विकास, जिला प्रशासन से लोग कर रहे मांग…

0
167

धमतरी: नगरीय निकाय चुनाव सामने है, जिसे लेकर अब मतदाता सूची में नाम जोड़ने घटाने का कार्य प्रारंभ होने वाला है। इसी दौरान लोगो की ओर से अब ऐसे मतदाताओं को व्यवस्थित करने की मांग की जा रही है जोकि कहीं और जाकर बस गए है और किसी और वार्ड में जाकर मतदान करते है।

विदित हो कि शहर के 40 वार्डो में ऐसे मतदाताओं की कमी नहीं है जो काफी समय से अपना वार्ड छोड़ चुके है और दूसरे वार्ड में निवास कर रहे है मगर वह लोग आज तक अपने पुराने वार्ड में ही मतदान करने आते है। लोगों का कहना है कि सीधी सी बात है कि जो जिस वार्ड का निवासी है उसे अपने वार्ड की समस्या और तकलीफ का पता होगा क्योंकि वह रोज उससे रूबरू होता है। और जो दूसरे वार्ड में रहता है और किसी और वार्ड में जाकर मतदान करता है उसे अपने पुराने वार्ड के हाल के बारे में क्या पता होगा।

क्योंकि वह तो 5 साल में केवल एक बार ही मतदान करने आता है फिर उसे अपने पुराने वार्ड में क्या सुविधा है क्या नहीं है इससे भी उसका कोई ताल्लुक नहीं रहता है। लोग इस मामले को शहर के वार्डो में विकास के नहीं होने से भी जोड़कर देख रहे है। क्योंकि सीधी सी बात है जो जहां रहता है उसे वहां कि सुविधा से मतलब होता है न कि किसी दूसरे जगह की।

बहरहाल जिला प्रशासन यदि इस मामले में गंभीरता दिखाए तो शहर के सभी 40 वार्डो से ऐसे चौकाने वाले आंकड़े सामने आ सकते है जिसमें 5 साल में एक बार मतदान करने वार्डो में आने वाले मतदाताओं का पता चल सकता है। लोगों की प्रशासन से यह मांग भी है कि ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार कर उन्हें व्यवस्थित करते हुए वह लोग वर्तमान में जिस वार्ड में निवासरत है उसी वार्ड में उनका नाम जोड़ा घटाया जाए और पुराने वार्ड से उनका नाम हटाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here