Chhattisgarh: ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फेंकवा देंगे… श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का वीडियो वायरल…

0
196

कोरबा: सोशल मीडिया पर श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन महिलाओं से कहते नजर आए कि, ‘ज्यादा हेकड़ी में रहोगे तो बाहर फेंकवा देंगे।’ दरअसल, कोरबा में कर्जमाफी की मांग कर रही महिलाओं और छत्तीसगढ़ के मंत्रियों के बीच बहस हो गई। वहीं, अब इस बसह का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बता दें कि, आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास तथा कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री राम विचार नेताम और उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा शहर के आईटीआई चौक, रामपुर स्थित वनवासी आश्रम में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद मंत्री वापस जाने के लिए निकले तभी फ्लोरा मैक्स कंपनी से लोन लेकर ठगी की शिकार महिलाओं ने उन्हें घेर लिया।

लगभग 500 की संख्या में महिलाएं सड़क पर बैठ गईं और मंत्रियों का रास्ता रोक लिया। काफी देर तक माहौल गर्म रहा। वहीं, मंत्री के बाहर फेंकवा देंने वाले बयान से महिलाओं का आक्रोश और भी बढ़ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here