spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: रेत का अवैध खनन व परिवहन नहीं रूक रहा है, खनिज...

Chhattisgarh: रेत का अवैध खनन व परिवहन नहीं रूक रहा है, खनिज विभाग को लाखों रूपए का हानि…

बम्हनीडीह: जिले के बम्हनीडीह में बाजार रोड के पास हसदेव नदी पर लगातार जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से सैकड़ों हाइवा रेत डंप कर के रखा गया है जिसमे प्रशासन के अधिकारियों की नजर जा ही नहीं रही। नदी से रेत निकालने पर बम्हनीडीह के रेत माफियाओं पर पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है मगर ये कार्रवाई नाकाफी है और रेत का अवैध खनन व परिवहन नहीं रूक रहा है। इससे खनिज विभाग को लाखों रूपए का राजस्व की हानि हो रही है।

इन रेत माफियाओं को कार्रवाई का डर नहीं है। कई लोग तो राजनीतिक सरोकार भी रखते है और उनकी अच्छी राजनीतिक पकड़ भी है। अवैध परिवहन के चलते रेत की कीमतों में वृद्धि हुई है। लगातार अवैध उत्खनन से हसदेव नदी में पानी का बहाव भी प्रभावित हो रहा है। इससे पर्यावरणीय संतुलन भी बिगडऩे की आशंका है।

रात दिन हसदेव नदी के तट पर चैन माउंटेन , जेसीबी और ट्रैक्टर तथा हाइवा देखा जा सकता है मगर न तो इससे विभाग को सरोकार है न रेत माफियाओं को किसी का डर है। क्षेत्रवासियों ने उनके विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।

हो चुकी है कई घटनाएं
बम्हनीडीह से रेत निकाल कर रेत माफिया दूर दूर रेत परिवहन करते है जिसमे रेत लोड भारी वाहन सडक़ों पर फर्राटे भरते हैं। बाजार रोड से होकर वाहनों के गुजरने से कई बार दुर्घटना होती है। इस रोड से बाजार रोड, आत्मानंद विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, कालेज के समस्त विद्यार्थी आना जाना करते हैं।

कईबार दुर्घटना भी होती है। वहीं भारी वाहनों के चलतेजाम भी लगता हैमगर इससे किसी को इससे कोई सरोकार नहीं है। घर के अवैध रेत डंप करने की जानकारी मिली है। इस पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img