Chhattisgarh: गुड़ाखू लाइन में अवैध कब्जा, अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई से बच रहा निगम…

0
186

राजनांदगांव: नगर निगम प्रशासन जहां बाजार क्षेत्र में ठेला-खोमचा लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पर शेड तानकर अस्पताल चलाने वालों पर मेहरबानी दिखा रहा है। पाताल भैरवी मंदिर के सामने श्री कृष्णा अस्पताल द्वारा सड़क पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए निगम प्रशासन ने दो से तीन बार नोटिस जारी किया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अस्पताल प्रबंधन ने सड़क के सामने करीब 20 फीट कब्जा कर शेड बना लिया है और इसके बाजू में पार्किंग की व्यवस्था भी कर दी है। इससे हाइवे पर हादसे का खतरा बढ़ गया है।

नगर निगम द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी प्रबंधन कब्जा नहीं हटा रहा है, जिससे निगम प्रशासन की कार्रवाई सिर्फ दिखावा साबित हो रही है। शहर में ऐसे कई निजी अस्पताल हैं जिनके पास पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है, इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें आसानी से एनओसी दे दी जाती है।

बाजार क्षेत्र में भी अतिक्रमण, यातायात बाधित

गुड़ाखू लाइन में भी रसूखदार व्यापारी सड़क पर 10 फीट तक दुकानें फैलाकर कारोबार कर रहे हैं। इसके कारण त्योहारी सीजन में बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यातायात और निगम प्रशासन ऐसे व्यापारियों पर भी कोई कार्रवाई करने से बचता नजर आ रहा है। बाजार क्षेत्र में पार्किंग की समुचित व्यवस्था का अभाव और सड़क पर अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here