spot_img
HomeBreakingChhattisgarh : इस जिले में केरोसिन से भरा एक टैंकर पलटा...डिब्बा,बाल्टी लेकर...

Chhattisgarh : इस जिले में केरोसिन से भरा एक टैंकर पलटा…डिब्बा,बाल्टी लेकर लूटने पहुंचे लोग

दुर्ग : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले में केरोसिन से भरा एक टैंकर नाली में जा घुसा। टैंकर के पलटने से वाहन में भरा तेल गिरने लगा। यह देख मोहल्ले के लोग डिब्बा, गैलन, और बाल्टी लेकर पहुंच गए। वो लोग टैंकर से गिर रहे मिट्टी तेल को भर-भरकर अपने घर ले जाने लगे। सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची और लोगों को रोका।

मिली जानकरी के अनुसार, शहर के केजू राइस मिल बजरंग नगर से गुजर रहा केरोसिन भरा टैंकर अचानक नाली में घुसने से पलट गया। वाहन के पलटने से आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते तेल लूटने की होड़ मच गई।

यह भी पढ़ें:-मुख्यमंत्री बघेल वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में शामिल हुए

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को टैंकर से दूर किया। किसी प्रकार का कोई हादसा या आग न लगे इसे देखते हुए पुलिस ने टैंकर के चारों तरफ एक सुरक्षा घेरा बनाया और लोगों को उससे दूर रखा। बाद में टैंकर को किसी तरह नाली से बाहर निकाला गया।

मोहल्ले के लोगों ने पुलिस के साथ-साथ मामले की सूचना दुर्ग विधायक अरुण वोरा को दी। खबर मिलते ही विधायक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों से टैंकर से दूर रहने के लिए कहा, लेकिन तेल भरने की होड़ में लगे लोगों ने विधायक की एक न सुनी। इसके बाद विधायक ने कोतवाली पुलिस को फटकारा। इसके बाद पुलिस ने लोगों को टैंकर से दूर किया।

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ के पुरालेखीय विरासत पर व्याख्यान : गूंजी के अभिलेख में छत्तीसगढ़ में पशुधन की समृद्धि का उल्लेख

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img