Chhattisgarh: बाढ़ की बढ़ती स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने बुलाई बैठक

0
238
Chhattisgarh: प्रदेश हो रहे भारी बारिश से कई जिलों में सड़क मार्ग बंद...

कांकेर: दूध नदी में बाढ़ की बढ़ती स्थिति को देखते हुए नगर पालिका परिषद कार्यालय कांकेर में संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी, कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला की उपस्थिति में आपात बैठक आयोजित कर बाढ़ से नियंत्रण हेतु पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। बाढ़ से प्रभावित वार्ड तथा रहवासियों को सुरक्षित चिन्हित स्थानों में ठहरने के लिए व्यवस्था की गई है। बाढ़ कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर- +91-7647970445 और +91-9171376345 है जिस पर संपर्क कर सुरक्षित स्थानों में जा सकते हैं.

दूध नदी के किनारे रहवासियों को सूचित किया जाता है कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए अपील किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा आपात बैठक लेकर बाढ़ से किसी भी प्रकार की जान-माल की नुकसान ना हो इसके लिए पुख्ता व्यवस्था किया गया है। दूध नदी के प्रभावित स्थान भंडारीपारा वार्ड, महादेव वार्ड, राजापारा वार्ड, पुराना बस स्टैण्ड, सुभाष वार्ड, एमजी वार्ड, शांति नगर वार्ड के निवासियों को बाढ़ से सावधान रहने की सूचना दी गई है।

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिसमें भण्डारीपारा वार्ड के लिए नायब तहसीलदार निरज बंजारे जिसका मोबाईल नंबर +91-87707-46930, महादेव वार्ड के लिए नायब तहसीलदार परमानंद बंजारे का मोबाईल नंबर +91-89599-93159, पुराना बस स्टैण्ड के लिए राजस्व निरीक्षक पालेश्वर तुरकर मोबाईल नंबर +91-62601-86501, सुभाष वार्ड के लिए राजस्व निरीक्षण निश्चय भट्ट का मोबाईल नंबर +91-79993-85712, राजापारा वार्ड राजस्व उप निरीक्षक प्रदीप यादव का मोबाईल नंबर +91-94242-74830, एमजी वार्ड के लिए राजस्व निरीक्षण ओंकार मण्डावी मोबाईल नंबर +91-91310-32612 और शांति नगर वार्ड के लिए राजस्व निरीक्षक महेन्द्र श्याम कार्तिक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाईल नंबर +91-94242-73555 है, जिस पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में अपर कलेक्टर सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, संयुक्त कलेक्टर जीएस नाग, नगर सेना के कमांडेंड पुष्पराज सिंह, एसडीएम धनंजय नेताम, एसडीओपी चित्रा वर्मा, नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश यादव, तहसीलदार आनंद नेताम, दिलीप खटवानी, गफ्फार मेमन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here