रायगढ़: राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में ट्रेनी आईपीएस की दादागिरी को लेकर उदित पुष्कर को समारोह स्थल की ड्यूटी से हटा दिया गया है. इसके अलावा ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर को आलाधिकारियों से फटकार भी पड़ी. आईजी और एसपी के सामने ट्रेनी IPS की परेड हुई. घटना को लेकर उदित पुष्कर ने पत्रकार वैभव शिव पांडेय से माफी मांगी. बोले- मैं sorry बोलता हूं, मुझसे गलती हुई. उदित पुष्कर ने कहा कि आगे से ध्यान रखूंगा.