Chhattisgarh: ज्वेलरी दुकान संचालक को नक्सलियों के नाम पर फोन कर धमकी, केस दर्ज…

0
316

बिलासपुर: बिलासपुर में ज्वेलरी दुकान संचालक को नक्सलियों के नाम पर फोन कर धमकी देने का मामला सामने आया है। झारखंड के जामताड़ा से सराफा कारोबारी को फोन करने वाले बदमाश ने उन्हें कहा कि कल तेरी दुकान में नक्सली आएंगे और ज्वेलरी आइटम लूटकर ले जाएंगे। पुलिस ने उनकी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मध्यनगरीय चौक सहगल गली में रहने वाले राजेश सोनी सराफा व्यवसायी हैं। कोतवाली क्षेत्र के श्याम टॉकीज स्थित ज्वाली पुल के पास शुभकामना ज्वेलर्स के नाम पर उनकी दुकान है। रविवार को राजेश सोनी अपनी दुकान में बैठे थे। तभी उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया है। फोन करने वाले ने उन्हें धमकी देते कहा कि सोमवार को नक्सली तेरी दुकान में आएंगे और लूटपाट करेंगे।

राजेश सोनी ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले बार-बार दुकान लूटने की बात कह रहे थे। इस दौरान गाली देकर उन्हें धमकी दी जा रही थी। उन्होंने फोन करने वाले से नाम पूछा, तब भानू और विनोद नाम के नक्सली का नाम बताया गया। उनकी बातों का जवाब देने के बजाए फोन करने वाले सीधे धमका रहे थे। अनजान नंबर से इस तरह की धमकी भरे काल से व्यावसायी और परिवार के सदस्य दहशत में आ गए हैं। इधर, पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि झारखंड के जामताड़ा से कॉल किया गया था। ऐसे में जामताड़ा के ठग गिरोह से उनके तार जुड़े होने की आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here