spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: कोयला खदान बना काल, ब्लास्टिंग से गांव के लोगों में दहशत...

Chhattisgarh: कोयला खदान बना काल, ब्लास्टिंग से गांव के लोगों में दहशत…

कोरबा: कुसमुंडा खदान में कोयला काल बना रहा है. हैवी ब्लास्टिंग से आसपास के गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. ब्लास्टिंग से लोगों के घरों में कोयले के टुकड़े गिर रहे हैं. लोग बाल बाल बचे हैं. इस इलाके में हमेशा मौत का खतरा मंडराते रहता है, लेकिन जिम्मेदारों की नाकामी अब काल बनकर आसमान में उड़ने लगी है.

कुसमुंडा खदान के दक्षिण दिशा के मुहाने पाली गांव की घटना है. इस घटना को लेकर लोगों में बेहद आक्रोश है. उनका कहना है कि उनके छोटे छोटे बच्चे घरों में हैं. ये पत्थर किसी के ऊपर भी गिर सकते थे. ग्रामीणों ने कहा कि कुछ हो जाता तो किसकी जिम्मेदारी होती. ब्लास्टिंग से हमारे घरों के दीवार, पीने के लिए बने कुंए टूट फूट रहे हैं. घटना के बाद पाली गांव के कुछ लोगों ने विरोध करने कुसमुंडा खदान में उतर कर कोल डिस्पेच को बंद कराने का प्रयास किया.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img