छत्तीसगढ़ : जानिए डीजीपी अशोक जुनेजा के बाद कौन है DGP की रेस में आगे, 30 जून को होंगे रिटायर्ड

0
209
छत्तीसगढ़ : जानिए डीजीपी अशोक जुनेजा के बाद कौन है DGP की रेस में आगे, 30 जून को होंगे रिटायर्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अशोक जुनेजा ढाई माह बाद यानी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। नवंबर और दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव नये डी जी पी कराएंगे। क्योंकि केंद्र की नीति और देश के अन्य राज्यों के अनुभव को देखते हुए एक्सटेंशन मिलने की संभावना कम ही है।

यह भी पढ़ें:-जगदलपुर : 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री के बस्तर प्रवास के दौरान पार्किंग व्यवस्था

1989 बैच के आईपीएस जुनेजा के नवंबर-21 में तत्कालीन डीजी, डीएम. अवस्थी को हटाकर प्रदेश पुलिस की कमान सौंपी गई थी। 19 महीने के कार्यकाल में प्रदेश की पुलिसिंग में उतार चढ़ाव होते रहे। बहरहाल पीएचक्यू में इन दिनों, उनके उत्तराधिकारी और जुनेजा के पुनर्वास के संभावनाओं की चर्चा जोरों पर है । नये डी जी पी के लिए अरूण देव गौतम का नाम सबसे उपर लिया जा रहा। वहीं सरकार से उनके संबंधों को देखते हुए रिटायरमेंट बेनिफिट मिलना भी तय माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here